।। पितृ देवाय नमः ।। नैनं छिन्दन्ति शस्त्राणि नैनं दहति पावकः । न चौनं क्लेदयन्त्यापो न शोषयति मारुतः ॥ अत्यंत दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है हमारे पूज्य पिताजी स्व० बृजमोहन अग्रवाल अपनी सांसारिक यात्रा पूर्ण कर के दिनांक 11 मार्च 2025 (मंगलवार) को प्रभुजी के श्री चरणों में शामिल हो गए हैं। एकादशा 22 मार्च 2025 (शनिवार) द्वादशा 23 मार्च 2025 (रविवार) प्रसाद दोपहर 12:30 बजे पगड़ी रसम शाम 4 बजे स्थान- श्री श्याम मंदिर, समता कालोनी, रायपुर