विवरण-समाचार-घटनाएँ

श्री श्याम मासिक एकादशी निशान यात्रा

 



801 वा अग्र सेवा 12.11.2024

श्री श्याम मासिक एकादशी निशान यात्रा गुढ़ियारी, रायपुर द्वारा एकादशी के पावन अवसर पर बाबा श्याम जी की भव्य निशान यात्रा का आयोजन किया गया। इस निशान यात्रा से पहले निशान की पूजा के लिए अग्रसेवा सोसायटी द्वारा श्याम भक्तों के लिए ससम्मान और सुव्यवस्थित बैठने की व्यवस्था की गई, जिसके बाद भक्तगण बाबा श्याम का निशान लेकर श्रद्धापूर्वक यात्रा में सम्मिलित हुए।

इस आयोजन को सफल बनाने में निम्नलिखित अग्रसेवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहाः

• श्री चिमन अग्रवाल

• श्री कैलाश मित्तल

• श्री राजकुमार अग्रवाल

• श्री विकास अग्रवाल

सभी अग्रसेवकों के इस सेवा भाव के लिए साधुवाद एवं आभार।