30.12.2024 सुरेश, आनंद, सुभाष एवं CA संजीव के बड़े भाई , उत्तम एवं CA प्रीतम जैन के पिता श्री जसवंत जैन जी का आज सुबह निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे कोटा मुक्तिधाम में किया जाएगा।