शोक संदेश - अत्यंत दुख के साथ ये सूचित कर रहे हैं कि हमारे भ्राता श्री अशोक गोयल का आज आकस्मिक निधन हो गया है। उनकी अंतिम यात्रा कल बुधवार को सुबह 11 बजे A-12 सुमीत ड्रीम सिटी कचना, रायपुर स्थित निज निवास से मारवाड़ी श्मशान घाट के लिए निकलेगी । सभी प्रियजनों और कुटुंब जनों के सूचनार्थ। शोकाकुल परिजन - भाई रमेश गोयल, विरेंद्र गोयल, सुरेंद्र गोयल, संजय गोयल बेटा- ओम गोयल भतीजे - विक्रम गोयल, सिद्धार्थ गोयल, मनीष गोयल स्पर्श गोयल, हर्ष गोयल न