विवरण-समाचार-घटनाएँ

पगड़ी बैठक (803)



803 वीं अग्रसेवा

पगड़ी रस्म

श्रीमती सीतादेवी अग्रवाल पति-स्व. श्री रमेश अग्रवाल जी (रामनाथ भीमसेन वाले) (15-03-1955-03-11-2024)

आज दिनांक 14 नवम्बर 2024, गुरूवार को स्वर्गीय श्रीमती सीतादेवी अग्रवाल जी की पगड़ी रस्म का आयोजन ओमाया गार्डन फुण्डरचौक व्ही.आई.पी.रोड, रायपुर (छ.ग.) में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर अग्रसेवा सोसायटी द्वारा दिवंगत आत्मा के प्रति पगड़ी रस्म की बैठक व्यवस्था रखी गई थी एवं अपनी विनम्र श्रद्धांजली अर्पित की गई।

उपस्थित अग्रसेवक :-

1. चिमनलाल अग्रवाल

2. कैलाश मित्तल

3. नरसिंग अग्रवाल

4. राजकुमार अग्रवाल

5. विकास अग्रवाल

6. नीतेश अग्रवाल

7. कमल अग्रवाल

8. ऋषि अग्रवाल

9. तरूण एवं अशोक

अग्रसेवा सोसायटी के सभी सेवकों को उनके इस सेवा भाव के लिए हार्दिक साधुवाद।

अग्रसेवा सोसाइटी, रायपुर,

मो.-94255-02139, 94255-09708, 98930-09700, 98271-52330