???? *दुखद समाचार ????
नैनं छिन्दन्ति शस्त्राणि नैनं दहति पावक: ।
न चैनं क्लेदयन्त्यापो न शोषयति मारुत: ।।
अत्यंत दुःख के साथ यह सूचित करना पड़ रहा है कि अग्रवाल सभा कोरबा के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल के बड़े भाई शिव अग्रवाल (बालको) की धर्मपत्नी, सौरभ अग्रवाल व गौरव अग्रवाल की माताजी *किरण अग्रवाल* का पुणे में 13 जुलाई रात्रि में आकस्मिक स्वर्गवास हो गया है।
अंतिम यात्रा कल 15 जुलाई मंगलवार को प्रातः 11.00 बजे रायपुर स्वर्णभूमि निवास से मारवाड़ी शमसान घाट देवेंद्र नगर के लिए निकाली जाएगी।
शोकाकुल
पवन अग्रवाल (ज्येठ)
शिव अग्रवाल(पति)
प्रगति-प्रकाश (पुत्री-दामाद)
सौरभ अग्रवाल (पुत्र)
गौरव अग्रवाल(पुत्र)
शुभय अग्रवाल(पौत्र)
एवं समस्त गर्ग परिवार।
???? हरि इच्छा प्रबल????
रायपुर पता -
Shubh Villa, 5048, B5, Phase-2, Swarnabhoomi, Raipur((C.G.)