विवरण-समाचार-घटनाएँ

अंतिम यात्रा 18 अगस्त 2025 सोमवार को सुबह 11 बजे

*समाजसेवी गौ सेवक श्री ललित प्रसाद जाजोदिया जी  का निधन*

 *अंतिम यात्रा 18 अगस्त 2025  सोमवार को सुबह 11 बजे , रायपुर से मारवाड़ी शमशान घाट जायेगी*

वरिष्ठ समाजसेवी, गौसेवक श्री ललित प्रसाद जाजोदिया जी का आज 85 वर्ष की आयु में गौ लोक गमन हो गया वे अपने पीछे  भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं।

श्री ललित प्रसाद जाजोदिया जी अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय संरक्षक एवं वरिष्ठ समाजसेवी थे। वे श्रीमती विनिता जाजोदिया के पति, श्री विनय जाजोदिया, श्री विवेक जाजोदिया एवं श्रीमती बबीता पोद्दार के पिता थे, तथा रचित जाजोदिया एवं सरस जाजोदिया के दादा थे |

श्री ललित प्रसाद जाजोदिया जी की अंतिम यात्रा  18 अगस्त 2025  सोमवार को सुबह 11 बजे अंतिम संस्कार उनके निवास स्थान बी-4, अशोका पार्क, शंकर नगर, से मारवाड़ी शमशान रायपुर घाट में होगा।


अंतिम यात्रा  18 अगस्त 2025  सोमवार को सुबह 11 बजे