विवरण-समाचार-घटनाएँ

अंतिम यात्रा 04.12.2025 गुरुवार को दोपहर 03.00 बजे

अत्यंत दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि श्री भानु कुमार अग्रवाल जी  ( पिथौरा वाले ) का आकस्मिक निधन आज दिनांक 03.12.2025 को रात 08.00 बजे हो गया है ,  उनकी अंतिम यात्रा कल 04.12.2025 गुरुवार को दोपहर 03.00 बजे उनके निजी निवास  मकान नं X132, A2 Lane, स्वर्णभूमि , मोवा, रायपुर से मारवाड़ी शमशान घाट, रायपुर के लिए रवाना होगी ।  वे बजरंग लाल , महावीर प्रसाद  और रामभगत अग्रवाल के बड़े भाई  एवं  सुनील , अनिल  और संदीप अग्रवाल के पिताजी  थे ।  एवं डॉ कमलेश , आलोक अग्रवाल के ससुर जी थे ।   ईश्वर अपने श्री चरणों में उनको उचित स्थान दे |  ॐ शांति ????????


अंतिम यात्रा  04.12.2025 गुरुवार को दोपहर 03.00 बजे